मनोरंजन

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में थी गलतियों की भरमार, वायरल हो रहा है वीडियो…

ddlj-02_650x488_61449042604नई दिल्ली: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ – यह नाम किसी भी हिन्दुस्तानी सिनेप्रेमी के लिए अनजाना नहीं होगा, क्योंकि इस फिल्म ने न सिर्फ प्रेम की परिभाषा बदल डाली थी, बल्कि इसने 20 साल के अरसे तक एक ही सिनेमाहॉल में लगातार चलते रहकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो ‘न भूतो न भविष्यति’ की तर्ज पर देखा जाता है… लेकिन क्या आपने ध्यान दिया, कभी सोचा, इस ‘रिकॉर्डतोड़’ फिल्म में भी लगभग हर फिल्म की तरह बहुत-सी गलतियां हुई थीं…

वर्ष 1995 की आखिरी तिमाही में रिलीज़ हुई शाहरुख खान और काजोल की यह प्रेमकहानी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी, और इसका निर्देशन किया था यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने… फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, सतीश शाह आदि भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे…

फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि 20 साल तक मुंबई के ‘मराठामंदिर’ सिनेमाहॉल में चलती रही, लेकिन आइए, यूट्यूब पर Bollywood Sins द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो के जरिये हम आपको दिखाते हैं कि इस फिल्म में एक-दो या पांच-दस नहीं, पूरी 88 गलतियां हुई थीं… इनमें से कुछ गलतियां तो आमतौर पर बहुत-सी फिल्मों में हो जाया करती हैं, जैसे – कन्टीन्यूटी का ध्यान न रख पाना… यानी एक दृश्य में कुछ हो रहा है, और अगले ही पल पोशाक या जगह बदल जाती है…

लेकिन ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में कई गलतियां ऐसी भी हैं, जो काफी ‘बड़ी’ कही जा सकती हैं… जैसे – ‘पंजाब’ पहुंचने पर ‘राज’ यानी शाहरुख खान के पिता अनुपम खेर जिस ‘आपटा’ स्टेशन पर उतरते दिखाई देते हैं, वह महाराष्ट्र में है, पंजाब में नहीं… दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म के आखिरी दृश्य में अमरीश पुरी अपनी पंजाब में मौजूद बेटी ‘सिमरन’ यानी काजोल को भी आपटा स्टेशन पर आकर ही शाहरुख के साथ जाने की इजाज़त देते हैं…

खैर, बाकी ढेरों गलतियां भी इस फिल्म में हुई हैं, जिन्हें आप खुद ही नीचे दिए वीडियो में देखें तो बेहतर होगा…

Related Articles

Back to top button