राष्ट्रीय
दिल्लीः CBI पहुंची डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया के घर
नई दिल्लीः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि CBI की टीम ‘टॉक टू एके’ मामले की आरंभिक जांच के दौरान सिसोदिया से स्पष्टीकरण चाहती है। इससे पहले भी ‘टॉक टू एके’ कैंपेन में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ जांच कर चुकी है। इसको लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पहले ही केंद्र सरकार पर हमला कर चुकी है। गौरतलब है कि सीबीआई इससे पहले भी राजेंद्र कुमार सहित 8 अन्य लोगों और इंडीवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में आईपीसी की धारा तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया था।