फीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, किराया भी हो गया तय!

एजेंसी/ 

ENGLAND - JUNE 14:  Photograph by Lynn Patrick of a Eurostar locomotive being built at Metro Cammell's works in Birmingham. Eurostar trains are electrically powered, with a power car at each end and 18 carriages. They are capable of speeds of up to 180 miles per hour. The journey between London's Waterloo Station and Paris' Gare du Nord takes 3 hours. Based on the successful French TGV design, these trains began running between London, Paris and Brussels in 1994. Any conventional high-speed line is likely to have trains of a similar design.  (Photo by SSPL/Getty Images)

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन का किराया वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के वर्तमान किराए का डेढ़ गुना प्रस्तावित किया है। यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई। अभी मुंबई और अहमदाबाद के बीच दुरंतो एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी एसी का किराया 2,200 रुपये है। इसका मतलब यह हुआ कि बुलेट ट्रेन का किराया 3,300 रुपये होगा।

दोनों शहरों के बीच की दूरी 508 किलोमीटर है। जापान में टोक्यो और ओसाका के बीच करीब इतनी ही दूरी (550 किलोमीटर) तय करने के लिए वहां के बुलेट ट्रेन ‘सिंकनसेन’ का किराया करीब 8,500 रुपये है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में दिए लिखित जवाब में कहा कि बुलेट ट्रेन के प्रथम चरण में अधिकतम डिजाइन गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और संचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

 बुलेट ट्रेन से दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने में दो घंटे सात मिनट लगेंगे। वहीं बीच के पड़ावों पर रुकने के समय को जोड़ते हुए यह दो घंटे 58 मिनट होंगे। मंत्री के मुताबिक, मार्ग में कुल 12 स्टेशनों का प्रस्ताव है। परियोजना पर कुल 97,636 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button