टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली: आज तेज हवाओं के साथ हो सकती है हल्की बारिश, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सूरज की कड़ी धूप में नर्माहट आ गई है। दिन के समय मौसम भले ही थोड़ा गर्म हो, लेकिन सुबह सवेरे उठकर नहाने में लोगों ठंड लगने लगी है। रात में भी लोगों के चादर ओढ़ने की जरूरत पड़ रही है। अक्तूबर के महीने में ऐसे मौसम का साफ मतलब है कि दिल्ली एनसीआर में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौसम में आई इस खुशनुमा ठंडक के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ला एनसीआर का तापमान न्यूनतम 23.8 डिग्री और अधिकतम 32.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इसके साथ ही दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे शाम होते-होते मौसम और भी सुहाना होने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोग खुशनुमा मौसम के साथ गांधी जयंती की छुट्टी के दिन को बखूबी एंजॉय कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button