नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शनिवार सुबह से हो रही बारिश से मौसम काफी खुशगवार हो गया है. पिछले दो-चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही थी लेकिन आज हर तरफ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गोवा में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में आज पूरे दिन हल्की-तेज बारिश होती रहेगी. सबसे ज्यादा हरियाणा और उत्तर राजस्थान से सटे इलाकों में बारिश की संभावना है.
शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. वहीं रविवार को तापमान में बढ़ेगा लेकिन 30 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. वहीं बिहार में भी लगातार हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही अगले दो-तीन दिन में कई इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.