![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/crash_145076080030_650x425_122215103805.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली में एयरपोर्ट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ है।यह प्लेन दिल्ली सेे रांची की उड़ान पर था। बताया जा रहा है कि एक मकान की छत से प्लेन टकरा गया है और दो लोगों के मौत होने की जानकारी है। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गई है।