नई दिल्ली: एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कथित तौर पर कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बरामद कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने बताया कि उनके दल ने एन. वेलहम नाम के एक व्यक्ति को बुधवार को आईजीआईए से गिरफ्तार किया है। वह आदिस अबाबा से आया था और नेपाल जा रहा था।
उन्होंने बताया कि उसके पास से दो किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये है।
स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत उसको गिरफ्तार किया गया है और उसे एनसीबी के पास 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।