करिअर

दिल्ली और राजस्थान पुलिस में निकली भर्तियां

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस ने ‘मल्टी टास्किंग स्टाफ’ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई हैं।दिल्ली और राजस्थान पुलिस में निकली भर्तियां

पदों के नाम

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)

पदों की संख्या

कुल 707 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें कुक, सफाई कर्मचारी, धोबी, टेलर, माली, मोची और अन्य पदों शामिल है।

वेतन

18000 से 56900 रुपये

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।

आयु सीमा

जनरल उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिए, वहीं ओबीसी और एससी/एसटी उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 साल के बीच हो।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

जॉब लोकेशन

नई दिल्ली

अंतिम तिथि

16 जनवरी 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस को भी चाहिये 5390 कांस्टेबल

राजस्थान पुलिस ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। पुलिस विभाग की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम

कांस्टेबल

पदों की संख्या

भर्ती में कुल 5390 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें 5086 पद जनरल और 304 पद ड्राइवर के लिए आरक्षित हैं।

वेतन

5200 से 20200 रुपये

ग्रेड पे

2400 रुपये

योग्यता

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.

आयु सीमा

इन पदों में कांस्टेबल पद के लिए 2-01-1995 से 01-01-2000 के बीच जन्मे उम्मीदवार और ड्राईवर पद के लिए 02-01-1992 से 01-01-2000 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button