दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली का प्रदूषण इमरजेंसी लेवल पर : हाईकोर्ट

delhi-pollution-thumb_650x400_71448862124नई दिल्ली: धुंध की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली जिसकी हवा जहरीली हो चुकी है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी माना कि पॉल्यूशन का स्तर इमरजेंसी लेवल तक जा पहुंचा है। हवा की गिरती क्वालिटी को लेकर हाईकोर्ट इस मासले पर लगातार फरवरी मार्च से सुनवाई कर रहा है।

हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल इमरजेंसी लेवल तक पहुंच गया है। केंद्र और दिल्ली सरकार बताए कि इसको लेकर उनका एक्शन प्लान क्या है? साथ ही इस एक्शन प्लान में समय के भीतर कार्रवाई करने को लेकर वो कितनी संजीदा है। पत्ते और कूड़े जलाने के अलावा अवैध निर्माण को रोकने को लेकर क्या कर रहे हैं आप?

कोर्ट ने ट्रैफिक समस्या पर भी कहा कि येलो लाइन गलत तरीके से क्रॉस करना बर्दाश्त नहीं, क्योंकि इससे जाम की समस्या पैदा होती है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करे। कोर्ट ने माना कि प्रदूषण हाईकोर्ट परिसर में भी होता है लिहाजा जगह जगह एयर प्यूरिफायर लगाए जाएं।

भारत के सबसे ज्यादा 10 प्रदूषित इलाकों में अमूमन दिल्ली के पांच इलाके शामिल होते हैं। राजधानी की आबो हवा में लोगों का दम घुट रहा है। ऐसे में कुछ बात सख्ती से बनेगी तो कुछ कदम लोगों को खुद ही उठाने होंगे।

 

Related Articles

Back to top button