ज्ञान भंडार

दिल्ली का सफर हुआ महंगा, टोल 98 रुपए तक बढ़ा

toll-taxजयपुर. राजस्थान राजस्थान हाईकोर्ट की दिल्ली-जयपुर हाईवे से टोल व्यवस्था पर वसूली बंद करने की टिप्पणियों के बीच मंगलवार को टोल टैक्स की नई बढ़ी हुई दरें लागू हो गई.

नई दरों के बाद अब दिल्ली जाना और भी महंगा साबित होगा. कार से दिल्ली का सफर 18 रुपए महंगा होगा. वहीं भारी वाहनों पर अब 98 रुपए तक अधिक वसूली होगी.

उल्लेखनीय है कि 2013 से छह लेन का काम अटका होने से टोल की दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया था. बता दें कि वर्षोंं से टोल वसूली जारी रहने और टाेल कंपनी के लक्ष्य से अधिक वसूली के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट यहां टोल वसूली बंद करने की कह चुका है.

मासिक पास पर नहीं बढ़ा टोल:

टोल टैक्स की नई दरें मासिक पास धारकों पर अभी लागू नहीं हुई हैं. मासिक पास की दरें अभी पूर्ववत रखी गई हैं. हालांकि जल्दी इनकी दरें भी बढ़ाए जाने की आशंका है.

 

Related Articles

Back to top button