दिल्ली की सड़कों पर चलेगी 1,000 नई क्लस्टर बसें
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: शहर में बसों की ‘‘जबर्दस्त कमी’’ को देखते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ (डीआईएमटीएस) को अगले 6 महीने के अंदर डीपो के लिए जमीन मिलने के बाद अपने बेड़े में 300 एसी बसों सहित 1,000 नई बसें शामिल करने को कहा है। बसों की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में दिल्लीवासियों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अदालत के आदेशानुसार, दोनों ही डीटीसी और डीआईएमटीएस को राष्ट्रीय राजधानी में साढ़े पांच-साढ़े पांच हजार बसें चलानी होंगी। राय ने बताया कि हमने जमीन की पहचान कर ली है, जिसे जल्दी ही नई बस डीपो के निर्माण के लिए डीआईएमटीएस को मुहैया करा दिया जाएगा, ताकि नई बसें सड़कों पर उतर सकें। इसके लिए हमने एजेंसी से जमीन मिलते ही 300 एसी बसों सहित 1,000 नई बसों (नारंगी) को शामिल करने को कहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने रानी खेड़ा, घूमन हेड़ा, दिचाउ कलां, द्वारका और खामपुर में बस डिपो निर्माण के लिए जमीन की पहचान की है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की वर्तमान में 4,555 बसें चलती हैं, जबकि डीआईएमटीएस की महज 1,500 बसें चलती हैं।