नई दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रभाव जमाने के लिए उत्तरप्रदेश की दो हेवीवेट पार्टियां बसपा और सपा सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की योजना बना रही हैं।
दोनों पार्टियों ने जमीनी काम शुरू कर दिया है और मतदाताओं की पहचान प्रक्रिया चल रही है। बसपा चार दिन में मायावती की आठ रैलियां आयोजित करने की योजना बना रही है। यह रैलियां विधानसभा चुनाव के पहले प्रचार अभियान के अंतिम चरण में आयोजित होंगी। सपा भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रही है। दिल्ली बसपा के अध्यक्ष राम अचल राजकार का कहना है कि 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मायावती रैलियों को संबोधित करेंगी। एक दिन में दो रैलियां होंगी। कार्यक्रम इस ढंग से बनाया जा रहा है कि एक लोकसभा क्षेत्र में एक रैली अवश्य हो। बसपा ने दलित और मुस्लिम मतदाताओं पर ध्यान केन्द्रित किया है। उधर समाजवादी पार्टी यूपी के निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को लक्ष्य बनाने वाली है। दिल्ली सपा की अध्यक्ष उषा यादव का कहना है कि नोएडा और गाजियाबाद दिल्ली से लगे हुए जिले हैं जहां शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा।