उत्तर प्रदेशदिल्ली

दिल्ली की सड़के झरने में हुयी तब्दील ,अगले 24 घंटे राहत नहीं

दिल्ली: काफी समय के बाद मौसम ने अपनाक मिज़ाज बदला हैं | दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को लोगों की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। वहीं यह बारिश 4 घंटे में पुरे दिल्ली को पानी-पानी कर दिया | बारिश का आलम कुछ ऐसा था कि सड़कों पर तो पानी भरा ही, साथ ही फ्लाइओवर भी नहर में तब्दील हो गया। गाजियाबाद के वसुंधरा में वार्तालोक कालोनी की सड़क पर पानी ज्यादा होने से वहां की सड़क धस गयी और पानी झरने की तरह गिरने लगा। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती दिखाई दी न|

जबकि मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। शाम चार बजे के बाद बारिश से हल्की राहत मिलने के आसार हैं।’ बारिश की वजह से एनएच-24 पर कई किलोमीटर तक पानी भरने की खबरें भी आ रही हैं। दिल्ली के कई इलाकों में जाम की वजह से लागों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल हैं। वहीं बारिश भी रुक-रुककर हो रही है। गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश के बाद तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सिस की गिरावट आई हैं। जबकि बुधवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन गुरुवार को 28 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। वहीं मौसम बिभाग के द्वारा बताया जा रहा है कि मॉनसून उत्तरी मध्यप्रदेश की तरफ से गुजर रहा है। इस वजह से दिल्ली में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में लोगों को अगले 24 घंटे तक ऐसी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। शुक्रवार को बारिश से तो राहत मिल सकती है, लेकिन बादलों का आना-जाना बना रहेगा। गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश की वजह से एनसीआर की सड़कों पर सुबह 8 बजे से ही लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा हैं। कुछ जगहों पर गाड़ियां खराब होने की वजह से जाम लगा। जबकि कुछ जगह सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रही थी। वहीं ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के पास मुबारकपुर में बारिश के चलते तीन मंजिला मकान गिर गया। मकान में रहने वाला परिवार सुरक्षित है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मकान गिरने की वज़ह से ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे में 9 और गाजियाबाद में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तेज बारिश के बाद गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4बी की एसजी इम्प्रेशन सोसायटी की दीवार गिर गई। सड़क पर पानी भरा होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा हैं की मॉनसून उत्तरी मध्यप्रदेश की तरफ से गुजर रहा है।

Related Articles

Back to top button