राष्ट्रीय

दिल्ली की हार बढ़ाएगी प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव

narendra_modi2नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को मिली करारी हार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अर्श से फर्श पर पटक दिया है और चुनावी नतीजों से उन पर अपने आर्थिक और शासन संबंधी वादों को पूरा करने के लिए भारी दबाव पड़ेगा। न्यूयार्क टाइम्स संपादकीय बोर्ड ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सफल भारत यात्रा और तीन दशकों में पहली बार राष्ट्रीय चुनाव में मोदी की भाजपा को मिली शानदार सफलता के कुछ ही समय बाद मोदी की यह चुनावी हार हुई है। प्रधानमंत्री मोदी की हार शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है, राष्ट्रपति ओबामा के साथ सफल शिखर वार्ता से ताजा दम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरेलू राजनीति ने धरातल पर ला दिया। लेख में कहा गया है कि नई दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मोदी और भाजपा कुचले गए। इन चुनाव में भाजपा को तीन सीटें जबकि राजनीति में नई उतरी आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भारी भरकम 67 सीटें मिलीं। संपादकीय बोर्ड ने कहा है, इन चुनाव से प्रधानमंत्री पद और संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे उन पर अपने अर्थव्यवस्था और शासन संबंधी वादों को पूरा करने का भारी दबाव होगा और यह मुश्किल भी होगा। बोर्ड कहता है, दिल्ली में चुनाव सामान्य रूप से अंतराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित नहीं करते लेकिन चूंकि मोदी और उनकी पार्टी ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय चुनाव में भारी जीत हासिल की थी और राजनीतिक नेता और भाजपा अन्य राज्यों के चुनाव जीत कर अपराजेय होने का आभामंडल बना चुकी थी।

Related Articles

Back to top button