एजेंसी/ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की ओर से एप आधारित प्रीमियम बस सर्विस शुरू करने के फैसले की जांच होगी. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
मीणा ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से मिली शिकायत के बाद यह कदम उठाया है. गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई शिकायत में AAP सरकार के फैसले को गैरकानूनी बताया है. उन्होंने शिकायत में कहा कि बिना उपराज्यपाल के नोटिफिकेशन के यह फैसला लागू नहीं किया जा सकता.
इस मामले में एसीबी चीफ ने जांच के आदेश दिए हैं.