टॉप न्यूज़दिल्लीब्रेकिंग

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, कई घंटे से आग बुझाने में जुटी हैं दमकल की गाड़ियां

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में भयानक रूप ले लिया। आग की सूचना पाते ही दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अभी तक इस विकराल आग पर काबू नहीं पाया गया था।

कहा जा रहा है कि रात तकरीबन 2:30 बजे के आसपास मार्केट में आग लगी। इसके बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किल की वजह से लगी है, लेकिन ये बात जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। आग की वजह से पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है। यदि दिल्ली में पिछले 6 महीने की घटनाओं पर नजर डालें तो यहां अग्निकांड के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ा और भयानक अग्निकांड मामला बीते 8 दिसंबर को सामने आया था। तब रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई थी।

दिल्‍ली पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में 43 लोगों के मरने की पुष्टि की थी। वहीं, राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाने की बात कही थी। आग लगने की यह घटना गत्‍ते की एक फैक्‍ट्री में हुई थी।

Related Articles

Back to top button