नई दिल्ली: दिल्ली के कानून मंत्री के पद से जितेंद्र तोमर के इस्तीफा देने के एक दिन बाद आप सरकार ने बुधवार को कपिल मिश्रा को राजधानी का नया कानून मंत्री बनाने का फैसला लिया है। तोमर को फर्जी डिग्री के आरोप में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। नाटकीय रूप से अरेस्ट के बाद मंगलवार को तोमर को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें चार दिनों से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। तोमर को बुधवार को यह जानने के लिए उत्तर प्रदेश ले जाया गया कि उन्होंने कानून की फर्जी डिग्री हासिल कैसे की। राजधानी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने हालांकि अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली के एक सत्र न्यायालय में चुनौती दी है।