राजनीति

दिल्ली के बाद क्या गुजरात में भी धाक जमा पायेगी आप?

नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी सत्ता ज़माने के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात में भी अपनी धाक ज़माने को तैयार हो गई है. जी हां सूत्रों के हवाले से यह ज्ञात हुआ है कि आप ने गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया हैं. जिसके लिए पार्टी ने अहमदाबाद में रोड शो से चुनाव प्रचार शुरु करने का भी प्लान बनाना शुरू कर दिया है. 

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

दिल्ली के बाद क्या गुजरात में भी धाक जमा पायेगी आप?  वही गुजरात में विधनसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर आप नेता गोपाल राय ने कहा कि, आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी, गुजरात चुनाव में आप का नारा रहेगा, गुजरात की जनता का संकल्प, आप ही है विकल्प! उम्मीदवारों के चयन के तीन मापदंड हैं. बूथस्तरीय मजबूत संगठन, चुनाव लडऩे के लिए पर्याप्त संसाधन और स्वच्छ छवि वाला सक्षम उम्मीदवार.

जानिए कितना ताकतवर है उत्तर कोरिया ने किया हाईड्रोजन बम का परीक्षण

आपको बता दे गुजरात में विधनसभा की कुल 182 सीटें है जिसमे मौजूदा समय में बीजेपी के पास 120 सीटे हैं, और कांग्रेस के पास 43 एमएलए हैं. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई में आप दिल्ली की तरह गुजरात में भी अपनी सत्ता जमा पाएगी या नहीं. 

Related Articles

Back to top button