दिल्ली के सीजीओ भवन में भीषण आग, सब इंस्पेक्टर की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-1-copy-5.png)
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाओं के बाद आज बुधवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई है। बिल्डिंग में तैनात सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर की दम घुटने से मौत हो गई है। हालांकि छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 25 से ज्यादा दमकल गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू किया गया है। दीनदयाल अंत्योदय भवन में अभी भी आग लगी हुई है। यहां पर कई एयर फोर्स, वन विभाग के अलावा पेयजल मंत्रालय समेत केंद्रीय ऑफिस हैं। इस भवन में केन्द्र सरकार के कई कार्यालय हैं जहां बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज रखे हुए थे। स्थानीय लोगों को कहना है कि आग के बारे में सुबह साढ़े आठ बजे पता चला। इसके बाद आग की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड की दी गई। यहां तुरंत पहुंची 24 दमकल गाडिय़ों की मदद से आग बुझाने का कार्य जारी है। हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।