दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन होंगे कैशलेस नए साल में
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/12/download-7-1.jpg)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने में जुटी केंद्र सरकार की पहल को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जल्द लागू करेगा। इसके तहत नए साल यानि 1 जनवरी 2017 से दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन पूरी तरह से कैशलेस हो जाएंगे। अब यहां से सफर करने के लिए टोकन लेने से लेकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज तक का सारा काम पेटीएम के जरिए होगा।
डीएमआरसी को कैशलेस करने की तैयारी
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुताबिक, इन स्टेशनों के यात्रियों को उनके मोबाइल फोन पर पीटीएम ऐप के साथ स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह टोकन विक्रेता या ग्राहक सेवा ऑपरेटर को एक संदेश भेजेगा, जो वांछित राशि के साथ कार्ड रिचार्ज या टोकन जारी करेंगे। इसके लिए 10 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है।
इसके अंतर्गत रेड लाइन पर रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट, येलो लाइन पर एमजी रोड स्टेशन, मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी पश्चिम और ब्लू लाइन पर नोएडा सेक्टर-15 सहित वायलेट लाइन पर नेहरू प्लेस और कैलास कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से कैशलेस भुगतान की पहल की जाएगी।
अगर किसी ग्राहक को पैसे वापस करने होंगे तो यह नकदी की बजाय चार दिनों के भीतर उसके पेटीएम खाते में जाएंगे। डीएमआरसी ने कहा कि हालांकि, तात्कालिक आवश्यकता के लिए शुरुआत में नकद विकल्प के लिए कम से कम एक काउंटर खुला रहेगा।