
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब बदमाशों की गोलियों की आवाज पूरे इलाके में गूंजने लगी। दरअसल दिल्ली के दो बड़े गैंग टिल्लू और गोगी गैंग में आज सुबह ही गैंगवार छिड़ गया।
इस गैंगवार में दो बदमाशों समेत रास्ते से जा रही एक महिला की भी मौत हो गई। वहीं 5 बदमाशों के घायल होने की भी सूचना है। सूचना है कि इस गैंगवार में टिल्लू गैंग का राजू नाम का एक बदमाश भी मारा गया। बता दें कि गोगी और टिल्लू गैंग में बड़ी रंजिश है और दोनों ही एक दूसरे पर अपनी पकड़ मजबूत दिखाने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते ही रहते हैं।
अभी कुछ दिन पहले की ही घटना है जब दिल्ली की एक अदालत में गोगी गैंग का एक बदमाश सुनवाई के लिए पुलिस जीप में इंतजार कर रहा था, इतने में टिल्लू गैंग का एक नाबालिग बदमाश ने उस पर गोलियां बरसा दी थी।