दिल्ली

दिल्ली: घूसखोरी के आरोप में CBI ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

kehar-singh_650_050216103431रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली के जनकपुरी थाने के इंस्पेक्टर केहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि धोखाधड़ी मामले में आरोपी एके सिंह ने इंस्पेक्टर को रिश्वत दी थी.

जानकारी के मुताबिक, केहर सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एके सिंह के खि‍लाफ पुलिस में फर्जी आईएएस अधि‍कारी बनने का मामला दर्ज है. एके सिंह ने फर्जी आईएएस अधि‍कारी बनकर धोखाधड़ी की थी. मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी वह जमानत पर रिहा है. सीबीआई का कहना है कि एके सिंह ने मामले को मैनेज करने के लिए ही केहर सिंह को पैसे दिए थे.

दिलचस्प बात यह है कि मामले में एके सिंह ने सीबीआई से केहर सिंह की शिकायत नहीं की थी. केहर सिंह को लेकर जांच एजेंसी को पहले से शक था,‍ लिहाजा उन्हें ट्रैक किया जा रहा था.

Related Articles

Back to top button