राजधानी के सब्जीमंडी इलाके में दिल्ली पुलिस के पीसीआर वैन में एक महिला की डिलीवरी हुई. ग्वालियर की ट्रेन में सवार महिला अपने सास-ससुर के साथ हरियाणा जा रही थी. बीच सफर में ही उसे लेबर पेन हुआ. महिला को बच्चे समेत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह की है. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के पास एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला लेबर पेन से तड़प रही है. जल्द से जल्द कोई मदद की जाए.
महिला और नवजात दोनों सुरक्षित
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन बिना देर किए सब्जीमंडी पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. उसने बेटे को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला और नवजात बिल्कुल सुरक्षित है.