दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की शिकायत के लिए शिकायत केंद्र
एजेन्सी/ नई दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दो प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर का नोटिस थमाने और एक स्कूल को फीस न बढ़ाने संबंधी निर्देश जारी करने के बाद अब सरकार ने प्राइवेट स्कूल शिकायत केंद्र खोल दिया है।
यहां अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की मनमानी संबंधी शिकायतें कर सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से जारी doe.pvt@gmail.com पर भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी और अन्य तरह की शिकायतें की जा सकती हैं। प्राइवेट स्कूल शिकायत केंद्र का ऑफिस जिला शिक्षा कार्यालय (केंद्रीय/नई दिल्ली) कमरा नंबर -2, प्लॉट नंबर-5, झंडेवालान, नई दिल्ली में है।
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों को सरकार से जमीन मिली है वो स्कूल दिल्ली सरकार की पूर्व अनुमति के बिना फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। कुछ स्कूलों ने फीस बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी है लेकिन सरकार ने अभी तक किसी भी स्कूल को इसकी अनुमति नहीं दी है। ऐसी स्थिति में अगर कोई भी स्कूल फीस बढ़ाता है तो दिल्ली सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। अभिभावक स्कूलों की मनमानी संबंधी शिकायतें आसानी से कर सकें, इसलिए अब सरकार ने प्राइवेट स्कूल शिकायत केंद्र खोल दिया है। साथ ही ई-मेल के जरिये भी शिकायत करने की व्यवस्था कर दी है।
बुधवार की दोपहर करीब 150 अभिभावकों ने मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करके अलकनंदा स्थित कालका पब्लिक स्कूल द्वारा फीस बढ़ाये जाने की शिकायत की थी। शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ने किसी भी स्कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी है और वे लोग बढ़ी हुई फीस न दें, पुरानी फीस ही देते रहें।
अभिभावकों की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार शाम को ही कालका पब्लिक स्कूल को निर्देश जारी करवाया कि वे सरकार से बिना पूर्व अनुमति के फीस न बढ़ाएं, अन्यथा सरकार कड़ाई से निपटेगी। इन्हीं घटनाक्रम के बीच दिल्ली सरकार ने शिकायत केंद्र खोलने और शिकायत करने के लिए ई-मेल जारी करने का भी निर्णय ले लिया।
ईडब्ल्यूएस/डीजी एडमिशन में धांधली, वित्तीय अनियमितता और टीचर्स का फर्जी रिकॉर्ड रखने के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार मैक्स फोर्ट स्कूल की दो ब्रांच को टेकओवर करने का नोटिस थमा चुकी है।