नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवन नंबर लागू करने पर नई-नई राय रोज़ सामने आ रही हैं। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस चाहती है कि उसे ये फॉर्मूला लागू करने के लिए ठीक वैसे ही अधिकार मिलें, जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स के वक़्त मिले थे।
दिल्ली पुलिस चाहती है कि इसे लागू करने के लिए सख़्त क़ानून बनाकर ज़ुर्माना लगाने के लिए ज़रूरत है। जैसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो हज़ार रुपये का ज़ुर्माना और गाड़ी ज़ब्त करने का प्रावधान हो। ट्रैफ़िक नियमों का पालन नहीं करने पर कॉमनवेल्थ गेम्स के वक़्त ऐसा ही ज़ुर्माना किया जाता था।
पुलिस का मानना है कि कड़ी कार्रवाई से ही ऑड-ईवन नंबर का फॉर्मूला सही तरीक़े से लागू हो पाएगा, क्योंकि कम ज़ुर्माने से लोग इस नियम की अनदेखी करेंगे। दिल्ली पुलिस चाहती है कि दिल्ली सरकार ऐसे क़ानून उपराज्यपाल से पास करवाए।