दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली में इस महीने नहीं मिलेगा वेतन

नईदिल्ली: हो सकता है कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को इस महीने तनख्वाह नहीं मिले। अगर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की माने तो ऐसा होना संभव भी है।img_20160906100626

दरअसल, दिल्ली सरकार का कहना है कि नोटबंदी के बाद दिल्ली सरकार का टैक्स कलैक्शन 50 पर्सेंट तक गिर गया है जिससे सरकार के पास कर्मचारियों को सैलरी देने लायक पैसा नहीं है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, ‘ इस महीने नोटबंदी के बाद दिल्ली के बाजारों में कोई व्यापार नहीं हो पा रहा है जिसके कारण सरकार का टैक्स कलैक्शन 50 पर्सेंट तक गिर गया है। अगर ऐसा ही रहा तो सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देना मुश्किल होगा।’ सिसोदिया ने आगे लिखा है, ‘ऐसी ही चिंता केंद्रीय वित्त मंत्री की उपस्थिति में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने उठाई है।’
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने इसे घोटाला बताते हुए कहा था कि इसके जरिए सरकार छोटे व्यापारियों और दुकानदारों व आम आदमी को परेशान कर रही है।
 

Related Articles

Back to top button