ज्ञान भंडार
दिल्ली में केजरीवाल सरकार से लोग खुश नहीं, अकाली -BJP आपस में ही झगड़ते हैं: अमरिंदर


कैप्टन अमरिंदर ने अमृतसर दौरे के दौरान पंजाब की बादल सरकार और बीजेपी पर भी निशाना साधा। कैप्टन ने कहा कि बादल और भाजपा सरकार साथ रहेंगे या नहीं मैं नहीं जानता। हां इतना जानता हूं कि दोनों के झगड़े किसी से छुपे नहीं हैं और अकाली और बीजेपी आपस में ही झगड़ते रहते हैं। पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार के 1 लाख नौकरी देने की योजना पर उन्होंने कहा कि इनका तो बैड़ा गर्ग हो गया है। पैसा है नहीं नौकरी कहा से देंगे। टीचरों को 7 महीने से तनख्वाह तो दे नहीं पा रहे हैं।