टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज फिर से हुई खत्म, बंद रहेंगे आज कई वैक्सीनेशन सेंटर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार (13 जुलाई) को कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज फिर से खत्म हो गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित कई वैक्सीनेशन सेंटर मंगलवार को बंद रहेंगे क्योंकि कोविड-19 की वैक्सीन कोविशील्ड का स्टॉक खत्म हो गया है। कोविशील्ड के डोज खत्म होने का असर दिल्ली में सोमवार (12 जुलाई) को वैक्सीनेशन अभियान पर दिखा। दिल्ली में सोमवार को रात 10 बजे तक केवल 36,310 वैक्सीन खुराक दी जा सकी हैं, जबकि पहले औसतन लगभग 1.5 लाख वैक्सीन खुराक एक दिन में दी जा रही थीं।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की रिपोर्ट को शेयर करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”दिल्ली में वैक्सीन फिर खत्म हो गई है, केंद्र सरकार एक दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं। केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है? इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यूं चल रहा है?” बता दें कि दिल्ली की सरकार ने बार-बार वैक्सीन खत्म होने का मद्दा उठाया है। दिल्ली में 21 जून से शुरू हुए कोविड-19 वैक्सीन सेंटर कई दिनों तक बंद रहें। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीनेट किया जा रहा था। महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों ने भी वैक्सीन की कमी का मुद्दा लगातार उठाया है।

देश भर में 21 जून से कोरोना वायरस के खिलाफ औसत दैनिक टीकाकरण में भी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार (12 जुलाई) के वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जो कोविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, भारत में 21-27 जून तक सप्ताह में तिदिन औसतन 61.14 लाख खुराक वैक्सीन डोज दी गई है। जो अगले हफ्ते 28 जून से 4 जुलाई तक घटकर प्रतिदिन 41.92 लाख हो गई। वहीं 5 जुलाई से 11 जुलाई तक सप्ताह में, दैनिक औसत वैक्सीन खुराक संख्या 34.32 लाख हो गई है।

Related Articles

Back to top button