दिल्ली में चांदी के सवा करोड़ बेलपत्रों से सजेगी भगवान शिवकी प्रतिमा
दिल्ली के छतरपुर में भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी. खास बात यह है कि मूर्ति में चांदी के सवा करोड़ बेलपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी महीने विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. इसे आयोजित करने वाली संस्था देवाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रज नंदन महाराज ने ये जानकारी दी है. शिव महाकुंभ में काफी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
ब्रज नंदन महाराज ने बताया कि 21 से 31 अक्तूबर तक नई दिल्ली के छतरपुर में आयोजित होने वाले दस दिनों के विश्व शिव महाकुंभ के दौरान सवा करोड़ शिवलिंग का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान 75 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि और देश के विभिन्न भागों से संत समाज के लोग आएंगे.
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनेक राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक एवं अनेक अन्य गणमान्य लोग भी पधारेंगे. विश्व शिव महाकुंभ का आयोजन विश्व शांति एवं एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
इस महाकुंभ में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें गरीब लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन और शहीदों की विधवाओं के लिए सम्मान समारोह भी शामिल है. महाकुंभ के दौरान विश्व शांति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, तन-मन एवं आत्मा पर कार्यशाला, कौशल विकाश एवं उद्यमिता, स्वास्थ्य उर्जा संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.