दस्तक टाइम्स/एजेंसी:श्रीनगर: दिल्ली के केरल भवन में बीफ विवाद के मद्देनजर विवादास्पद निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को दिल्ली में जम्मू कश्मीर भवन में खाने के मेन्यू में और श्रीनगर तथा जम्मू के विधायक आवासों के मेन्यू में बीफ शामिल कराना चाहिए।
पिछले महीने विधायक आवास में गोमांस पार्टी आयोजित करके विवादों में घिरे विधायक ने दिल्ली के केरल भवन की घटना का जिक्र किया, जहां दिल्ली पुलिस के कुछ कांस्टेबल सोमवार को गोमांस परोसे जाने की शिकायत के बाद पहुंचे थे। उन्होंने केरल भवन के मेन्यू में फिर से बीफ शामिल करने के केरल सरकार के कदम की तारीफ की।
गौरतलब है कि केरल सरकार ने कहा था कि केरल भवन में भैंस का मांस परोसा जा रहा था और उस पर एक दिन की रोक लगाने के बाद फिर से शुरू कर दिया गया। केरल सरकार के रुख के मद्देनजर राशिद ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को मुस्लिम समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए और दिल्ली में जम्मू कश्मीर भवन तथा जम्मू एवं श्रीनगर में विधायक आवासों के खाने के मेन्यू में बीफ शामिल करना चाहिए।