![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/traffic-delhi_625x300_51417076910.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी /नयी दिल्ली: ऐप आधारित कैब संचालकों की तर्ज पर दिल्ली सरकार जल्द ही ऐप आधारित बस सेवा ला सकती है जिससे कि राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत बनाया जा सके।
दिल्ली में अनुबंध पर चलने वाली बसें ऐप आधारित सेवा के दायरे में आएंगी जिसकी घोषणा अगले हफ्ते की जा सकती है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए यात्रियों को सेवा मुहैया कराने के लिए अनुबंध पर चलने वाली निजी बसों को ‘‘विशेष परमिट’’ दिए जाएंगे।