दिल्लीफीचर्ड

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का भी कहर

Managua.Nicaragua.19/08/2009.Jose Rojas Lira, Tecnico del departamento de Entomologia del Silais  central del MINSA, alimenta con su Antebrazo a los Moskitos Aedes Egypti nacidos en Laboratorio y transmisores del Dengue y La Malaria.Oscar Navarrete/Diario Hoy.

नई दिल्ली। समूची दिल्ली में डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले में डेंगू के 83 और चिकनगुनिया के 20 नए मामले मामले सामने आए हैं। राजधानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चिकनगुनिया के मरीजों की लंबी कतार लगी हैं। पिछले कुछ सालों की तुलना में दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

हैरत की बात है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने 21 अगस्त तक चिकनगुनिया के सिर्फ 20 मामलों की जानकारी दी है, जबकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का दावा है कि अकेले जुलाई में चिकनगुनिया के 70 मरीज़ों का वहां इलाज हुआ है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि जांच के लिए ज़रूरी सुविधाओं के अभाव और महंगे उपचार की वजह से चिकनगुनिया के मामलों को दबाया जा रहा है।

चिकनगुनिया के लक्षण

-रोगी को तेज बुखार के साथ दर्द

-हाथ और पैरों के जोड़ों में दर्द

-बच्चों को उल्टी, मांसपेशियों में दर्द

-गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा ख़तरा

-शिशुओं-बुज़ुर्गों के लिए जानलेवा

-जोड़ों का दर्द एक से दो हफ़्ते तक

-कुछ मामलों में दर्द महीने भर तक

-दस में से एक मामला गंभीर

चिकनगुनिया से बचाव

-एडिस मच्छर ठहरे पानी में पैदा होता है

-घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें

-कूलर को हर हफ़्ते साफ़ करें

-बांह और पैरों को पूरी तरह ढकें

-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

Related Articles

Back to top button