टॉप न्यूज़

दिल्ली में डेंगू के कुल 3,791 मामले, 17 मौतें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

denguनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 17 सितंबर तक डेंगू के कुल 3,791 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी नए आंकड़ों के कारण दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को डेंगू के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण कैसे किया जाए, इस पर फैसला लेने के लिए एमसीडी के सभी नगर निगम आयुक्तों की सोमवार शाम बैठक बुलानी पड़ी। डेंगू रोकने की पहल के तहत राजधानी में 55 डेंगू व फीवर क्लिनीकों ने काम करना शुरू कर दिया। डेंगू का ताजा शिकार पूर्वी दिल्ली की 36 वर्षीय एक महिला हुई, जिन्होंने रविवार रात डेंगू से दम तोड़ दिया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1,119 मामले बीते एक सप्ताह में सामने आए हैं और इसी दौरान 12 से अधिक लोगों की मौत हुई है। गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से 3० से अधिक लोगों की मौत हुई। बीते साल की इसी अवधि के दौरान 15 सितंबर तक डेंगू के 995 मामले सामने आए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी। साल 2०13 में डेंगू के 5,574, साल 2०12 में 2,०93, साल 2०11 में 1,131 जबकि साल 2०1० में कुल 6,259 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 2०० तथा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 2०० बिस्तर बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं मदन मोहन मालवीय अस्पताल में 1०० बिस्तर बढ़ाए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में डेंगू मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को डेंगू पर रोजाना आधार पर स्थिति रपट सौंपने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button