![दिल्ली में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, गंभीर हालत में भर्ती](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/05_06_2016-rape51.jpg)
बिंदापुर इलाके में रविवार शाम 40 साल के एक शख्स ने पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों को बच्ची आरोपी के कमरे में लहूलुहान अवस्था में मिली। आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्ची और आरोपी को पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साढ़े तीन साल की बच्ची परिजनों के साथ बिंदापुर इलाकेे में रहती है। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं। बच्ची जिस मकान में रहती है, उसी मकान में 40 साल का आरोपी रणजीत भी रहता है।
वह एक सर्विस सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। रविवार शाम बच्ची घर के सामने खेलते हुए अचानक गायब हो गई। बच्ची को नहीं देखकर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद परिजन आरोपी के कमरे में गए, जहां बच्ची लहूलुहान अवस्था में आरोपी के साथ मौजूद थी।