दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात पुलिस की तत्परता के चलते ‘निर्भया’ जैसी वारदात होने से बच गई। कारसवार युवकों ने लड़की को किडनैप किया था लेकिन लड़की के दोस्त की चालाकी के चलते पुलिस ने कारसवारों को दबोच लिया और लड़की को उनके कब्जे से मुक्त कराया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
लड़की के दोस्त ने पास में मौजूद पीसीआर वैन को इस घटना को सूचना। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने कार का पीछा किया। करीब छह किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने शाहदरा फ्लाईओवर के पास कारसवारों को दबोच लिया और लड़की को मुक्त कराया।