दिल्लीराज्य

दिल्ली में दौड़ेगी 4 हजार करोड़ की मेट्रिनो, Metro से कम होगा किराया

metrino_650_101515083743दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात के दबाव को कम करने के लिए चार हजार करोड़ की लागत से देश की पहली मेट्रिनो परियोजना शुरू की जाएगी. केंद्रीय सड़क, परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को इस बाबत जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस परियोजना पर अगले चार महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा. यातायात के इस नए तरीके को धौला कुंआ से हरियाणा के मानेसर तक उपयोग में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रिनो परियोजना के तहत 700 वातानुकूलित विद्युत पोड शुरू किए जाएगे और एक पोड में पांच से सात व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी.

मेक इन इंडिया की पहल
गडकरी ने कोटपुतली में कहा कि क्रांतिकारी यातायात के इस नए विकल्प के टिकट का किराया मेट्रो के टिकट से कम होगा. इस परियोजना में सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल अहम भूमिका है.

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में यातायात के दबाव के कम करने के लिए रिंग रोड परियोजना अहम भूमिका निभाएगी और यातायात का दबाव आधा हो जाएगा. गडकरी ने कहा कि इसकी रिंग रोड परियोजना तय कर ली गई है.

Related Articles

Back to top button