टॉप न्यूज़राज्य

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना के 62 नए मरीज, 4 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली के अंदर कोरोना के 62 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 61 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।

इसी के साथ दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 35 हजार 671 हो गई है और एक्टिव केस 566 हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 25 हजार को पार कर गई है। आपको बता दें कि मंगलवार के मुकाबले दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, क्योंकि मंगलवार को दिल्ली में 44 नए मरीजे सामने आए थे और 5 मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार को दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 फीसद थी।

आपको बता दें कि बुधवार को देश में भी कोरोना के कुल मामलों में इजाफा देखने को मिला था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42015 नए मरीज मिले हैं। साथ ही 3998 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हो गई। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में मिले कुल मरीजों में से 77.89 फीसदी तो सिर्फ पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। इनमें केरल में सबसे अधिक मरीजों की संख्या देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button