दिल्ली में प्रापर्टी डीलर से विवाद के बाद सरेराह अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में बाड़ा हिंदुराव इलाके में गुरुवार रात बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में दो राहगीरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार आजाद मार्केट के पास नईम प्रापर्टी डीलर का आफिस है। कुछ लोग नईम के आफिस में आकर बहस कर रहे थे। इसके बाद विवाद सड़क पर आ गया और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन इस फायरिंग में दो राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गये और नईम बचकर निकलने में कामयाब हो गया।
दोनों घायलों को बाड़ा हिंदुराव अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नईम से हमलावरों की जानकारी ली जा रही है। दरअसल, हमलावर किसी प्रापर्टी के विवाद को सुलझाने के लिए आए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीमें गठित कर दी गई हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।