दिल्ली
दिल्ली में बना चुनाव संग्रहालय, अब एक नजर में देखिए देश के सभी चुनाव


दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से बनाए गए इस संग्रहालय का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने किया। इस संग्रहालय में 1930 से लेकर अब तक दिल्ली में हुए चुनावों और उसमें अपनाई गई प्रक्रियाओं का जिक्र किया गया है।
संग्रहालय में पहली बार 1952 में इस्तेमाल किया गया बैलेट बॉक्स रखा गया है। मतगणना के दौरान प्रयोग होने वाली पिजन ट्रे भी रखी गई है। चुनाव के दौरान खिंची गई चुनाव प्रकिया की तस्वीरें भी लिखी है।
इसके अलावा 1989 में पहली बार इस्तेमाल किया गया ईवीएम भी रखा गया है। प्रत्येक चुनाव में किस तरह से इसमें बदलाव हुआ वह सभी बदलती मशीनों यानि सबसे आधुनिक तकनीकी वाले ईवीएम विद प्रिंटर (वीवीपीएटी) भी रखा गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी बनाई गई है। ऑडियो वीडियो हॉल के साथ बच्चों के लिए क्वेश्चन आंसर कार्नर भी बनाया गया है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि इसमें ऐतिहासिक जानकारियां लोगों को मिलेगी। कई ऐसी बातें होगी जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल हम स्कूली बच्चों, एजुकेशन समूहों को ही घूमने के लिए आमंत्रित करेंगे।