नई दिल्ली : आप के प्रवक्ता और प्रमुख नेता योगेंद्र यादव ने उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिल रही भारी बढ़त की खबरों के बीच कहा कि दिल्ली में आज हमारी आंखों के सामने इतिहास बन रहा है। यादव ने कहा कि इस इतिहास का निर्माण आम लोगों के खून और पसीने से होने जा रहा है और अहंकार में डूबी भाजपा महज चार सीटों पर सिमटने जा रही है। यादव ने कहा कि अभी अभी हमारे एक मित्र ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष होना चाहिए और मैं इससे सहमत हूं। लेकिन दिल्ली की जनता ने विपक्ष के लिए भी जगह नहीं छोड़ी है। उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने आप के प्रति जो विश्वास जताया है, वह आह्लादित करने वाला है।गौरतलब है कि फिलहाल मिल रहे संकेतों के मुताबिक भाजपा को महज 4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं और आप को 65 सीटों पर साफ बढ़त मिली हुई है।