अपराधदिल्ली

दिल्ली में बेकाबू कार ने तीन को रौंदा, छात्र की अस्पताल में मौत

मौरिस नगर इलाके में शुक्रवार को एक बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में इलाज के दौरान रामजस कॉलेज के छात्र कपिल रतनू (19) की मौत हो गई। एक छात्रा व सिपाही का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। घटना के बाद आरोपी चालक वेगनआर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, करीब 11:30 बजे रिंग रोड से एक तेज रफ्तार वैगनआर कार रामजस चौक की ओर आई। फिर चालक ने कार विजय नगर की ओर मोड़ दी। रफ्तार तेज होने के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और गश्त कर रहे सिपाही मुकेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।बेकाबू कार ने तीन को रौंदा, छात्र की अस्पताल में मौत
इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और रामजस कॉलेज की छात्रा जागृति को टक्कर मार दी। रामजस का छात्र कपिल कॉलेज से निकला तो बेकाबू कार ने उसे भी चपेट में ले लिया। तीनों को जख्मी करने के बाद चालक आगे बढ़ा तो नाले के पास जाम लगा था। इस पर चालक कार को वहीं छोड़कर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button