दिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली में भूकंप के 4 झटके

4नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात भूकंप के हल्के झटके चार घंटों के दौरान चार बार महसूस किए गए। भूकंप से किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। भारत मौसम विभाग में भूकंप विज्ञान के निदेशक आर.एस. दत्तात्रेय ने आईएएनएस को बताया  ‘‘दिल्ली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात भूकंप के चार हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.5 से 3.3 के बीच आंकी गई।’’ उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र दिल्ली और गुड़गांव के बीच था। झटके तीन से चार मिनट तक महसूस किए गए।दिल्ली और आसपास के इलाकों में रात लगभग 12.4० बजे पहला झटका महसूस किया गया  जिसकी तीव्रता 3.1 थी। दूसरा झटका 1.41 बजे लगा जिसकी तीव्रता 3.3 आंकी गई। इसके बाद 1.55 बजे और तड़के 3.4० बजे झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता क्रमश: 2.5 और 2.8 रही। भूकंप के झटकों से बहुत से लोग जाग गए और वे अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। पूर्वी दिल्ली के निवासी रजत कुमार ने कहा  ‘‘मैं टीवी देख रहा था  तभी अचानक मेरा बिस्तर हिलने लगा और छत का पंखा हिलने लगा। गड़गड़ाहट जैसी आवाज भी सुनाई दी।’’ एक गृहिणी कृतिका कपूर ने बताया  ‘‘झटका महसूस होते ही मैंने परिवार के लोगों को जगाया और सभी लोग कमरों से निकलकर खुली जगह पर चले गए। पड़ोस के लोग भी बाहर निकल आए थे। सभी घबड़ाए हुए थे। कुछ देर बाहर रहकर हम घर में लौट आए।’’

Related Articles

Back to top button