राष्ट्रीय

दिल्ली में मीसा भारती के 3 ठिकानाें पर ED की छापेमारी

नई दिल्लीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें खत्म हाेने का नाम ही नहीं ले रही। शुक्रवार काे लालू की संपत्तियों पर ईडी के छापे के बाद अब शनिवार काे उनकी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के ठिकानाें पर ईडी ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि 8000 कराेड़ मामले में ईडी ने दिल्ली में इनके 3 ठिकानाें पर छापेमारी की। इन पर कालेधन काे सफेद करने का अाराेप है।
इससे पहले सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह पटना में लालू यादव के घर छापेमारी की थी। पटना, दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत लालू के 12 ठिकानों पर तलाशी ली गई। आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली। इस मामले में सीबीआई के प्रवक्‍ता ने बताया कि लालू, राबड़ी यादव, तेजस्‍वी यादव और सरला यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने तेजस्‍वी यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की।

Related Articles

Back to top button