फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली में मोदी का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से रोड शो

modijeeनई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में  एनडीए को शानदार जीत दिलाने के बाद आज नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। चलती गाड़ी में ही हाथ हिलाते और विजयी चिन्ह बनाते अभिवादन स्वीकार किया। हवाई अडडे पर अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कमांडो से घिरे मोदी ने हजारों समर्थकों के बीच हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक अपना ‘रोड शो’ शुरू किया। मोटरसाइकिलों पर सवार भाजपा कार्यकर्ता रोडशो का हिस्सा बने। रास्ते में जगह-जगह रुककर मोदी ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा मुख्यालय पर वह संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हो रहे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले होने हैं। दिल्ली के बाद नरेंद्र मोदी आज शाम वाराणसी जाएंगे। यहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे और फिर गंगा आरती और पूजन में भाग लेंगे। देश के भावी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है। राज्य पुलिस के साथ−साथ लोकल इंटेलिजेंस और गुजरात पुलिस के अधिकारी लगातार इन जगहों पर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना कर रहे हैं। मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों ने खास तरह की कुछ नाव तैयार की हैं, जिस पर 51 पंडित मोदी के लिए पूजन करेंगे और मोदी इन्हीं नावों में किसी एक पर बैठेंगे।

Related Articles

Back to top button