नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके के मलिन बस्ती में रहने वाले एक 6० वर्षीय रिक्शाचालक के हाथों एक पुनर्निर्मित अस्पताल का उद्घाटन करवाया गया। मुख्यमंत्री ने 6० वर्षीय रिक्शाचालक विजय बाबा से शुक्रवार की रात मुलाकात कर उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। विजय बाबा ने लोदी कॉलोनी में पुनर्निर्मित पालिका मैटरनिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विजय बाबा ने कहा ‘‘यह बहुत ही सम्मान और गरिमा की बात है कि एक रिक्शाचालक को अस्पताल के उद्घाटन के लिए बुलाया गया।’’ विजय बाबा ने आईएएनएस से कहा ‘‘मैंने हमेशा सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहने वाले सांसदों और विधायकों को ही अस्पतालों और शॉपिंग मॉल्स का उद्घाटन करते देखा है लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में ही हम जैसे लोग ऐसा सम्मान मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।’’ दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा ‘‘आप चाहती है कि आम जन इस बात को महसूस करें कि समाज में उनका भी महत्व है।’’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को चौबीसों घंटे प्रसूति की सुविधा एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 3० से बढ़ाकर 65 कर दी गई है। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।