दिल्ली में लश्कर के फिदायीन हमले की साजिश नाकाम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर लश्कर की फिदायीन हमले की साजिश को दिल्ली पुलिस ने आज नाकाम कर दिया हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।पुलिस को खबर मिली है कि यह आतंकी संगठन दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिससे साफ पता चलता है कि लश्कर के कारिंदों ने पाक अधिकृत कश्मीर के रास्ते जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है। यह आतंकी संगठन देश की प्रमुख हस्तियों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हमला कर सकता है।लश्कर के कमांडर भारत में घुसपैठ करने वाले अपने गुर्गों के साथ संपर्क में हैं। इन गुर्गों को नौमान, हमदानी और खुर्शीद के रूप में कोड नेम दिए गए हैं। यह बड़ा खुलासा उस तकनीक के सहारे हुआ है जिसका इस्तेमाल पुलिस निगरानी और चौकसी के लिए करती है। गौरतलब है कि इस संबंध में 1 दिसंबर को एक प्राथमिकी दर्ज करने वाली दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली और देश के अन्य भागों में फिदायीन हमलों की संभावना है।