दिल्लीफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में व्यापारी से 7.69 करोड़ रुपये लूटे

lootनई दिल्ली। अज्ञात हथियारबंद लुटेरों ने राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह योजनाबद्ध साजिश के तहत बंदूक की नोक पर एक व्यापारी से 7.69 करोड़ रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राकेश अपनी कार के आगे अचानक रुकी कार में सवार व्यक्तियों से कहासुनी कर रहे थे कि एक अन्य कार से निकले हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर उनकी कार में रखे रुपये लूट लिए। पूरी घटना दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर में मेट्रो स्टेशन के करीब एक व्यस्त सड़क पर घटी। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने लूट के लिए दो कारों वैगन आर और वर्ना का इस्तेमाल किया। रियल एस्टेट के कारोबारी राकेश अपनी होंडा सिटी कार में तीन सहयोगियों और एक चालक के साथ ग्रेटर कैलाश-1 में स्थित अपने कार्यालय से सुबह 9.० बजे के करीब मध्य दिल्ली की तरफ जा रहे थे। तभी एक वैगन आर कार ने चावला की कार से आगे निकलते हुए उनकी कार के ठीक आगे अपनी कार रोक दी। इसके बाद अगली कार में सवार लोगों और राकेश के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच एक वर्ना कार वहां आकर रुकी और उसमें से निकले कुछ हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर राकेश को बंधक बना लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट का शिकार हुए व्यापारी ने बताया कि लुटेरे उसकी कार लेकर फरार हो गए जिसमें रुपये रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि लगभग 2० मिनट तक चली लूट की इस पूरी घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि वे राकेश के पास से लूटे गए रुपयों के मूल स्रोत का पता लगा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि व्यापारी ने इतनी बड़ी रकम कहां से एकत्र की थी।’’ घटना के तीन घंटों बाद पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हरियाणा का नंबर प्लेट लगी हुई वर्ना का पता लगा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ही कारों को चोरी कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button