![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/bjp-logo1.jpg)
नई दिल्ली। भाजपा नेतृत्व दिल्ली में सरकार बनाने को इच्छुक नजर आ रहा है और वह इस सिलसिले में उपराज्यपाल नजीब जंग से न्योता मिलने भर के इंतजार में है। सरकार में मौजूद शीर्ष सूत्रों ने बताया कि हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे। भाजपा उपराज्यपाल से न्योता मिलने का इंतजार कर रही है। दिल्ली में एक नयी सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने को लेकर राष्ट्रपति की इजाजत लेने को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा उन्हें पत्र भेजने के मददेनजर यह घटनाक्रम हुआ है। उपराज्यपाल से संकेत मिलने पर भाजपा नेतृत्व के उनसे मुलाकात करने और सरकार गठन पर फैसला किए जाने की उम्मीद है ताकि निकट भविष्य में दिल्ली में चुनाव टाला जा सके। राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक घटनक्रमों के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विषय उपराज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच का है, जिन्हें जंग ने पत्र लिखा है।