राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में हुईं 23,000 शादियां, गुड़गांव रोड से करनाल तक लंबा जाम

marriageनई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को 23,000 शादियां सम्पन्न हुईं। इस दौरान दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लगा जिसके चलते दिल्ली में रात को वायु व ध्वनि प्रदूषण का लैवल भी बढ़ गया। गुडग़ांव रोड व करनाल रोड पर बने फार्म हाऊसों में आयोजित शादियों में आने वालों वाहनों की संख्या हजारों में थी जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लगा और ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ी। गत सोमवार को विवाह का शुभ मुहूर्त अनसुआ योग था। वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न करवाने वाले पंडितों के मुताबिक अनसुआ योग में राहु, केतु और शनि एक-दूसरे के सामने नहीं होते हैं जिसके चलते इस दिन विवाह बंधन में बंधने वाले लोग कष्ट मुक्त रहते हैं जिसके चलते दिल्ली में गत सोमवार को लगभग 23,000 शादियां सम्पन्न हुईं जिसका पहले से अनुमान लगा चुकी ट्रैफिक पुलिस ने भी जाम से निपटने की व्यवस्था की थी। फार्म हाऊसों व सामुदायिक केन्द्रों, बारातघरों के आसपास 700 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।
सड़कों से वाहनों को हटाने के लिए क्रेनों की भी व्यवस्था कर रखी थी। वहीं कई जगह ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग का भी विकल्प आयोजकों को दे रखा था। देर शाम महरौली रोड, सैनिक फार्म हाऊस, गुडग़ांव रोड, अलीपुर रोड पर स्थित बड़े फार्म हाऊस व बैंक्वेट हॉलों में शादियों में शामिल होने पहुंचे मेहमानों को भी जाम में फंसना पड़ा। अलीपुर में करनाल रोड पर वाहनों की रफ्तार थम गई। मुकरबा चौक के आसपास जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस भी मशक्कत करती दिखी। वहीं बदरपुर, आनंद विहार, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, नजफगढ़ रोड, बहादुरगढ़ रोड पर भी फार्म हाऊसों में शादियों के चलते जाम लगा। इसके अलावा दिल्ली के अंदर कई इलाकों में भी शादियों के चलते जाम की स्थिति रही। पूर्वी दिल्ली, साऊथ ईस्ट दिल्ली, साऊथ दिल्ली, नार्थ दिल्ली, नार्थ वैस्ट दिल्ली में भी जाम लगने की शिकायतें कंट्रोल रूम को मिलती रहीं। सूत्रों के मुताबिक देर शाम तक कंट्रोल रूम के पास सैंकड़ों फोन जाम लगने के आ चुके थे।

Related Articles

Back to top button