दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली :लड़के ने की आत्महत्या, परीक्षा में नंबर कम आने पर

police-generic_650x400_81460797674नई दिल्ली: बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बुरे प्रदर्शन के लिए माता-पिता के डांटने पर 17 साल के एक लड़के ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि मृतक विद्याराज दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में अपने घर के पास एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उसने अपने घर पर कथित रूप से एक बेल्ट के सहारे खुद को लटका लिया। शुरूआती जांच से पता चला है कि उस पर स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने का दबाव था।’

विद्याराज विज्ञान का छात्र था और उसने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में करीब 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। अधिकारी ने कहा कि कम अंक पाने पर उसके माता-पिता ने कथित रूप से उसे डांटा और कहा कि वह कभी भी डॉक्टर नहीं बन पाएगा।

उसके पिता नारायणा में एक वेंडर है और मां गृहिणी है।

Related Articles

Back to top button